Wednesday 30 November 2022

जी भर बतियाने के बाद


के० पी० अनमोल नई पीढ़ी के एक ऐसे प्रतिभावान और विलक्षण ग़ज़लकार हैं, जिनकी ग़ज़लों में प्रेम है, परिवार है, समाज है, प्रकृति है, जीवन दर्शन है और आध्यात्म भी है। इनकी ग़ज़लों में सरलता है और अपने सीधे-सादे कहन के कारण बड़ी बात कहने का माद्दा भी है।
अपनी इन्हीं ख़ूबियों के कारण बहुत कम समय में ही इन्होंने हिन्दी ग़ज़ल के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण मक़ाम हासिल किया है।
(संग्रह की भूमिका से)

डॉ० राकेश जोशी
वरिष्ठ हिन्दी ग़ज़लकार


शिल्प की दृष्टि से अनमोल की ग़ज़लें सुगठित, सुघड़ और उरूज पर खरी उतरती हैं। विशेष बात यह है कि उन्होंने अपनी ग़ज़लों में ग़ज़लियत को बरक़रार रखने का ज़रूरी कार्य किया है। चूँकि ग़ज़ल के उरूज और परम्परागत उर्दू शायरी के स्वभाव से अनमोल वाक़िफ़ हैं और ग़ज़ल में उनका कुछ नया करने का आग्रह है इसीलिये उनमें प्रयोगशीलता का जोखिम उठाने का साहस भी ख़ूब है। नए काफ़िये और अनूठे रदीफ़ के प्रयोग उनकी शैल्पिक सिद्धहस्तता को बखूबी उद्घाटित भी करते रहते हैं।

हरेराम समीप
वरिष्ठ हिन्दी ग़ज़लकार एवं आलोचक


ग़ज़ल को अपने खून-पसीने से सींचने वालों में एक युवा नाम के० पी० अनमोल का भी है। के० पी० अनमोल अपनी मेहनत के बल पर हिन्दी ग़ज़ल के जाने-पहचाने व ज़रूरी नाम बन गये हैं। कोई भी रचनाकार अगर कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल करता है तो कहीं न कहीं उसमें कुछ विशेष गुण ज़रूर होता है और उसकी यही विशेषता उसे वैशिष्ट्य की श्रेणी में लाकर खड़ा करती है।

डॉ० भावना
हिन्दी ग़ज़लकार एवं समीक्षक
संपादक, आँच वेब पत्रिका



पुस्तक- जी भर बतियाने के बाद
विधा- ग़ज़ल
प्रकाशक- श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली
संस्करण- प्रथम, 2022


                                                           यूट्यूब पर विमोचन का लिंक


प्रकाशक की वेबसाइट से इस लिंक के ज़रिए मँगवाया जा सकता है

अथवा

8447540078 इस नंबर पर 180 रुपये Paytm या Gpay करके इसी नम्बर पर अपना पोस्टल एड्रेस व्हाट्सएप कर दें।

पीडीएफ में पढ़ने के लिए क्लिक करें

No comments:

Post a Comment